दर्द के काँटों ने कितनी शबनमी बून्दे
तेरे इन बन्द पलकों पर मोती सी सजाईं हैं
ये तन्हा चाँद के आँसू बरसते यूँ ही शब भर थे
हर सुबह फूलों की पँखुडियाँ इन्ही से तो नहाई हैं
ज़ख्म तुमने दिये थे जो कई सदियों पुरानी सी
मेरे होठों पे अब भी क्यों सिसकती ये रुलाई है
तुम्हारे खत में ताज़ा है अभी भी प्यार की खुशबू
इन भीने लम्हों से अब भी कहाँ बोलो रिहाई है
फताड़ू के नबारुण
2 months ago
2 comments:
तुम्हारे खत में ताज़ा है अभी भी प्यार की खुशबू
इन भीने लम्हों से अब भी कहाँ बोलो रिहाई है
----
बहुत सुन्दर पँक्तियां है ....
अनूप
शुक्रिया,
आपकी ऐसी प्रतिक्रिया मिलती रहेगी तो लिखना जारी रहेगा...
Post a Comment