लेफ्टिनेंट मिलो माईंडर बाईंडर जोसेफ हेलर की किताब कैच 22 का एक काल्पनिक चरित्र है। योसारियन के स्क्वाड्रन के मेस अधिकारी के रूप में वह द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान एक युद्ध मुनाफाखोर है शायद अमेरिकी साहित्य का सबसे अच्छा काल्पनिक मुनाफाखोर ।
फौज़ की नौकरी करते हुये वह एक उद्यम शुरु करता है एम एंड एम एनटरप्राईज़ । ब्लैक मार्केट के ज़रिये से वह् चीज़ें खरीदता बेचता है और अंतत: जर्मनी के लिये भी काम करना शुरु करते हुये पियानोसा में अपने ही स्क्वाड्रन पर बमबारी करवाता है ।
खैर , शुरुआत में वह ये काम अपने मेस के लिये ताज़े अंडों की खरीद से करता है जिन्हें वह सिसिली में एक सेंट पर खरीदता है , माल्टा में उन्हीं अंडों को साढ़े चार सेंट पर बेचता है , वापस उन्हें सात सेंट पर खरीदता और आखिर में उन्हीं अंडों को स्क्वाड्रन मेस को पाँच सेंट पर बेच देता है । ऐसा करते उसका सिडिकेट एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह् बन जाता है और मिलो पालेर्मो का मेयर , माल्टा का असिस्टेंट गवर्नर , ओरान का शाह , बगदाद का खलीफा , काहिरा का मेयर और कई बुतपरस्त अफ्रीकी देशों में मकई , चावल और बारिश का देवता बन जाता है ।
फताड़ू के नबारुण
1 month ago
3 comments:
प्याज के व्यापारी भी वह मुकाम हासिल कर लेंगे।
मौके पर कही गयी सारगर्भित बात !
... vyaapaar aur vyaapaaree, sarkaar nikammee !!
Post a Comment