7/15/2010

किसी दिन

किसी दिन
अपनी समस्त बुराईयों के साथ देखोगे तुम , मुझे , चकित होगे कि क्या
जाना था अब तक मुझे ?

***

सहलाती थी जैसे जब पिता का हाथ , जानती थी अब नहीं देखेंगे कभी हँस कर मेरी तरफ

***

समय का स्वाद टूट गया विक्षिप्तता में , सब किताबें , सब संगीत , सब सब कहते हैं मेरा निजी कुछ था कहाँ , तुम तक नहीं

***

किसी भीड़ में खड़े हम सब खोजते थोड़ी सी जगह जहाँ सबसे छुपाकर साँस ले सकें , भदेस तरीके से मुँह खोले ज़ोर ज़ोर की साँस , बिना तमीज़ की परवाह किये बगैर और उसी तरह से खा सकें

***

कहते हैं अमिश लोगों में मृत्यु को कहते हैं कॉल्ड होम , घर से बुलावा , सोचते ही लगता है कितना सुकून , मौत भयानक शून्य नहीं कोई नर्म घोंसला है जहाँ दुबक कर सोया जा सकता है आखिरी नीन्द

***

सपने में देखे जा सकते हैं नीले हाथी और सफेद फूल , सीखी जा सकती है एक नई ज़ुबान , कोई संगीत , हुआ जा सकता है उदार और महान

***

ऐसा क्या सुन लिया मैंने कि कान अब तक दुखते हैं ?

***

मेरी चीज़ें सब मेरी नहीं थी , कुछ कुछ सबकी थीं , और सबकी चीज़ बहुत मेरी । फिर किसी भी चीज़ पर अपना नाम न देखना दुखदायी था

***

अपने भीतर आत्मा की तलाश ? कहते हैं तलाश शब्द गलत है और आत्मा भी । कहते तो ये भी कि सब माया ही है अंतत: गोकि माया तक आखिर एक शब्द ही है जिसका पूरा अर्थ हम अब तक नहीं जानते

***

लोगों की चलती भीड़ के ऊपर चलता है आसमान और कभी कभी एक मंडराती चील , भीड़ से अलग जिस चीज़ का स्वाद है उसे अब तक तय नहीं किया कि अच्छा है या बुरा है । अकेला होना भी एक स्वाद है , जीभ पर बेमज़ा होते च्यूइंग गम जैसा , थका देने वाला

***

गाल की हड्डी के पास साँप पूँछ फटकारता है , बाहर आसमान जो दिखता नहीं , ज़रूर नीला होगा , ऐसा विश्वास है , शायद चाँद भी निकला होगा । विश्वास के आसपास दर्द की लक्ष्मण रेखा है , बार बार लाँघती कुछ वैसे जैसे बचपन में पढ़ी निसिम एज़ेकियेल की नाईट ऑफ स्कॉरपियन

***

किसी की किताब पढ़ी अच्छा लगा , कुछ लिखा अच्छा लगा , अच्छा लगना अच्छा लगा , किसी दिन कोई गाता था अल्हैया बिलावल , मैं देखती थी खुद को , लिखते किसी दिन

( विंसेंट वॉन ग़ॉग )

14 comments:

siddheshwar singh said...

* अच्छा लगा ,
लिखा हुआ अच्छा लगा,
अच्छा लगा अच्छा पढ़ना!

prabhat ranjan said...

बहुत अच्छा लगा प्रत्यक्षा जी.

Priyankar said...

बहुत अच्छा ! बहुत-बहुत अच्छा !!

शेखर मल्लिक said...

आपकी भाषा प्रशंसनीय है. लिखते रहें...

पारुल "पुखराज" said...

ऐसा क्या सुन लिया मैंने कि कान अब तक दुखते हैं ? :)

laut laut padhte hain

वाणी गीत said...

मेरी चीज़ें सब मेरी नहीं थी , कुछ कुछ सबकी थीं , और सबकी चीज़ बहुत मेरी । फिर किसी भी चीज़ पर अपना नाम न देखना दुखदायी था

सचमुच बहुत दुखदायी होता है ...

सागर said...

समय का स्वाद टूट गया विक्षिप्तता में , सब किताबें , सब संगीत , सब सब कहते हैं मेरा निजी कुछ था कहाँ , तुम तक नहीं

मौत भयानक शून्य नहीं कोई नर्म घोंसला है जहाँ दुबक कर सोया जा सकता है आखिरी नीन्द

मेरी चीज़ें सब मेरी नहीं थी , कुछ कुछ सबकी थीं , और सबकी चीज़ बहुत मेरी ।

खुबसूरत चित्र, वाक्य विन्यास और गहन दार्शनिकता

parag mandle said...

क्या बात है.......दिल खुश भी हो गया और कहीं गहरे उदास भी हो गया.....धन्यवाद।

Anonymous said...

क्या बात है.......दिल खुश भी हो गया और कहीं गहरे उदास भी हो गया.....धन्यवाद।

प्रवीण पाण्डेय said...

पढ़ना प्रारम्भ किया तो आपके हृदय की गहराई देखकर दंग रह गया। पर उद्धृत होने पर भी आपके वैचारिक स्तर को बखान जाते हैं।

Tafribaz said...

बहुत अच्छा

Tafribaz said...

बहुत अच्छा

डॉ .अनुराग said...

ओर वो रोज टटोलता है खुद को .तसल्ली के लिए के भीतर सब कुछ साबुत है के नहीं...क्या इसे ही आत्मा कहता है ..ज़माना...

i like the experiment.....
and first few line is the soul of this post...

डा० अमर कुमार said...

██████████████████████████████
मॉडरेशन के प्रतीकात्मक विरोध के पश्चात

आपके ही शब्दों को यहाँ कॉपी-पेस्ट न करते हुये मैं इस पोस्ट में निहित भावों की भरपूर तारीफ़ करता हूँ, जबकि पिछले कुछ दिनों की आपकी कथाओं ने निराश किया ।