4/27/2010

अमेज़िंग ग्रेस

आज उदास होने का दिन नहीं जबकि आँख की नमी कुछ और कहती है । छाती पर जमी कोई टीस है , कई स्मृतियाँ हैं । जो सबसे नज़दीक की हैं , उन्हें भूल जाना चाहती हूँ , जो पुरानी हैं आज सिर्फ उन्हें याद करना चाहती हूँ , आज खुश रहना चाहती हूँ , आपके लिये

आपकी सब तकलीफें बिसरा देना चाहती हूँ , आपकी हँसी याद रखना चाहती हूँ । कैसी चकमक आपकी आवाज़ की बुलन्दी , उसकी चादर ओढ़ हँसना चाहती हूँ , लेकिन हँसते हँसते कैसी रुलाई फूट पड़ती है , देखते हैं न आप । दिन बीत चला रात ढलने को हुई और संगीत का ये सुर भीतर कहीं बजता है , बस आपके लिये

(नाना मस्कूरी ..अमेज़िंग ग्रेस )


13 comments:

हिंदीब्लॉगजगत said...

ब्लौगर मित्र, आपको यह जानकार प्रसन्नता होगी कि आपके इस उत्तम ब्लौग को ब्लॉगजगत में स्थान दिया गया है. ब्लॉगजगत ऐसा उपयोगी मंच है जहाँ हिंदी के सबसे अच्छे ब्लौगों और ब्लौगरों को ही प्रवेश दिया गया है, यह आप स्वयं ही देखकर जान जायेंगे.
आप इसी प्रकार रचनाधर्मिता को बनाये रखें. धन्यवाद.

मीनाक्षी said...

ऐसा संगीत दर्द को कम करता है, यह बेटा कहता है..

अजित वडनेरकर said...

कायनात भर की खामोशी समा गई मन में....

Udan Tashtari said...

चुप्प!! सुन रहे हैं.

डॉ .अनुराग said...

इस्माइल !!!!

जितेन्द़ भगत said...

सुंदर गीत और उतने ही सुंदर मनोभाव।

addictionofcinema said...

aahhhhh ye taveeeeel khamossssssssssssiiiiiii
thx Pratyaksha jee
Vimal Chandra Pandey

प्रवीण पाण्डेय said...

डूब गये थे, निकल आये ।

ePandit said...

बहुत कुछ कह गई यह खामोशी।

Amitraghat said...

खामोशी बोलती है....
प्रणव सक्सेना
amitraghat.blogspot.com

Pankaj Upadhyay (पंकज उपाध्याय) said...

उफ़्फ़.. ऎसी आवाज हो तो हसना क्या और रोना क्या जैसे गालिब ने जीने और मरने मे कोई फ़र्क न होने की बात की थी..

अरुणेश मिश्र said...

प्रशंसनीय ।

Unknown said...

After going through your post, two lines got adsorbed on sub-conscious, which I had written long back:

लगता है कब्रगाह है सितारों की आसमा,

इन्हें देखकर ही खुद को जिंदा समझता हूँ.


सानंद रहे,
हेमंत