लडकी हँस देती है जाने किस बात पर । लडकी हँसती है हमेशा जाने किस बात पर । लडका हैरानी से देखता है उसे । ऐसी तो हँसने वाली कोई बात नहीं कही फिर लडकी हँसी क्यों । जब भी लडकी हँसती है लडका हैरान हो जाता है । मैं कोई जोकर हूँ क्या , कुछ कुछ नाराज़गी से कहता है । लडकी कुछ और हँसती है ,संतरा छीलती है , बिखरे बालों को कानों के पीछे समेटती है । लडका सिर्फ देखता है और सोचता है । लडकी पूछती है ,क्या कर रहे हो ? लडका कहता है , सोच रहा हूँ । लडकी इस बार नहीं हँसती । लडकी इसबार हैरान हो जाती है , मेरे साथ हो फिर भी सोच रहे हो ?
पार्क के ठीक पीछे से ,जहाँ से कीकर के पेडों का जंगल शुरु होता है कोई पुरानी भूली बिसरी , लाखौरी ईंटों की मेहराबदार दीवारों की काई लगी इमारत में बंदरों का एक जोडा खोंकियाता है । अधगिरी टूटी दीवार के सहारे टिका , खादी कुर्ते और नीली जींस में भूरी दाढी वाला वो चित्रकार शायद लडके और लडकी की ही तस्वीर बना रहा हो या फिर क्या पता उसका चित्त बंदरों के जोडे पर जुडा हो । सिगरेट की अनगिनत टोंटियों को एहतियातन समेटता वो मुस्कुराता है । उँगलियों को खोल बन्द करता आँखें मूँद लेता है । लडकी होंठों से उँगलियों के रस को पोछती है । लडके को देख हँस देती है । लडका इसबार हैरान नहीं होता । लडका इसबार सोचता भी नहीं । लडका इसबार लडकी को देखकर सिर्फ हँस देता है ।
18 comments:
क्या हुआ पार्क मे , कुछ समझ नही आया; पर अन्त मे हम भी हंस लिये :)
सुललित शब्द-चित्र रोचक है। लड़के के मनोभाव से भलीभांति वाकिफ़ हूँ। :)
मुझे चिंता हो रही है इन बच्चों ने दोपहर का लंच खाया है या नहीं? खाया है?
अच्छा शब्द चित्र खींचा है. बढ़िया.
जीवंत चित्र
थोड़ी अधूरी सी लग रही है ।
What happened there at park, i m not getting....
शब्द जो चित्र बनाती हो। अच्छा लिखा है
अच्छा है...
फ़िर क्या हुआ ? :-)
Madam, kaliyaji ki patrika me aapki kahani kya chhapi aap to unke pad chinhon par chalni lagin. matlab pratikriya ke nam par stuti chhapiye aur aalochna ko raddi ki tokri me daal dijiye.Tabhi to aapne apni aalochna wali tippani remove kar li. rachna karm me aise kam nahi chalta hai.aalochna sun ne ke liye apne kan aur dil dono hamesha taiyar rakhiye warna mithi mithi prashansa sunte rahne se madhumeh ho jayega.
बेनाम जी ,
अगर अपना मेल आई डी दें तो कोई सार्थक बात हो सकती है । ब्लॉग पर ऐसी बहस का क्या मतलब । आपको मेरा लिखा पसंद नहीं आया ये आपका परसेप्शन है । आपने जताया , आभारी हूँ । लिखने की शुरुआत की है , रास्ते कहाँ और किधर ले जायेंगे ये देखना तो अभी बाकी है । और मधुमेह की स्थिति आने में अभी काफी वक्त लगेगा । आपकी इस चिंता के लिये भी आभार ।
बेनाम जी, अगर अपना मेल आई डी दें तो कोई सार्थक बात हो सकती है। ब्लॉग पर ऐसी बहस का क्या मतलब।
यहाँ मैं आपसे सहमत नहीं प्रत्यक्षा, अगर असहमती की टिप्पणी अशोभनीय नहीं है तो बहस ब्लॉग पर ही होनी चाहिये ईमेल से नहीं।
बेहद कम शब्दों में लड़कों की मूळ प्रवृत्ति का अच्छा चित्रण..
laga jaise samne hi sab kuchh ho raha ho
Post a Comment