सोचती हूँ
जब तक तुम
नहीं आते
इस कमरे को
ठीक ही कर लूँ
खिडकियों पर पर्दे
खींच कर बराबर
ही कर दूँ
बिखरे कागज़
समेट दूँ
अपने बालों को
जूडे में कस लूँ
ऐशट्रे में बिखरे
सिगरेट के टुकडों से
आता है
तुम्हारे होठों का स्वाद
हाँ चखा है मैंने
इस कमबख्त
इंतज़ार में
और क्या क्या कर लूँ
डोलती हूँ बेचैन
इस कमरे से उस कमरे
साँस भरती हूँ
एक के बाद एक
साडी के खोंसे पल्ले से
टपक जाती है
मुचडी सी इंतज़ार की
एक और घडी
पर जानती हूँ
जब तुम आओगे
मैं हो जाऊँगी
एक जंगली बिल्ली
झपट जाऊँगी
तुम पर
खरोंच डालूँगी तुम्हारे चेहरे पर
हर लंबे पल का इतिहास
फिर न कहना
दोबारा इंतज़ार करने को
ये नफासत से इंतज़ार
करने के सलीके
मुझे आते नहीं
फताड़ू के नबारुण
1 week ago
7 comments:
इन्तज़ार में इन्तज़ार पर कविता-- सुन्दर ताल-मेल है ।
बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति है
>साडी के खोंसे पल्ले से
>टपक जाती है
>मुचडी सी इंतज़ार की
>एक और घडी
वाह !!!!!!
कुछ समय पहले लिखा था ...
ऐसा नहीं कि तेरे आनें की आह्ट हमें नहीं
खोया हुआ था,आप की यादों में दिल कहीं
क्या बात है,प्रत्यक्षा जी।
बहुत बढिया लगी आपकी यह कविता।
समीर लाल
इंतजार से पहले तो मामला ठीक है। इंतजार के बाद के बाद के हाल भयावह से हैं। ये कैसा सलीका है जो बिल्ली बना देता है।बिल्ली वो भी जंगली! वसीम बरेलवी ने लिखा है सलीके के बारे में :-
थके हारे परिंदे जब बसेरे के लिये लौटें,
सलीकामंद शाखों का लचक जाना जरूरी है।
वाह प्रत्यक्षा, बहुत अच्छा लगा पढ़ कर, सुनील
आपने आपका इंतजार का अहसास बहुत खूब कराया है, कविता सुन्दर बन पड़ी है कवि तो वही है न जो अपनी अभिव्यक्ति को अपने शब्द दे, ये हर किसी के बस की बात नहीं, नहीं तो हर कोई कवि होता
आपकी कविता बढिया लगी
Post a Comment