10/18/2006

लाल सूरज हँसता है

माथे पर सुहाग सूरज चमकता है
नाक के नकबेसर का स्वर्ण सूरज दिपता है

हथेलियों पर लाल सूरज दमकता है

दोनों हथेलियों से मैं आँखों को छूती हूँ
आँखों में स्वप्न सूरज महकता है

मिट्टी के दीयों से आँगन को भरती हूँ
मन आँगन में दीप सूरज जलता है

लीपे हुये आँगन में रँगोली सजाती हूँ
हृदय सागर में फूल सूरज खिलता है

रोली अक्षत चंदन से आराध्य को पूजती हूँ
घर घर में पावन दीप पर्व मनता है

हर्ष उल्लास छलकता है
घरबार जगमगाता है
लाल सूरज हँसता है


शुभ दीपावली !!!

16 comments:

Anonymous said...

दाम्पत्य प्रेम की अच्छी कविता . सूरज ऐसे ही चमकता रहे .

संजय बेंगाणी said...

दीपावली की शुभकामनाएं. आपके जीवन में सुरज सदा अपनी रोशनी बिखेरता रहे.

Udan Tashtari said...

आपको भी सपरिवार दीपावली की ढ़ेरों शुभकामनायें.

बहुत अच्छी कविता है.

राकेश खंडेलवाल said...

हथेलियों पर लिखा हुआ है हिना से तेरा ही नाम प्रियतम
लगी पलक से जरा हथेली, वो बन के सूरज दमक गया है

अनुराग श्रीवास्तव said...

सूरज को को कैद कर लिया
कंडील में मैं ने

दीवाली की रात है
छिप के बैठो सूरज!

और चिरागों को रोशनी
करने दो।

आपके सबके जीवन में दीपावली के द्वीप ऐसा जगमग उजाला लायें कि रात को भी सूरज की कमी ना महसूस हो।

शुभ दीपावली।

Pratyaksha said...

आप सबों की दीपावली शुभ हो

Anonymous said...

प्रत्यक्षा जी आपको दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ

Pratyaksha said...

शुएब , ईद मुबारक

मसिजीवी said...

अमॉं लाल्‍टू भैया ।।। 'लाल सूरज' चमक रहा है।


अच्छी कविता, प्रत्‍यक्षा। शुभ दीपावली

लाल्टू said...

सूरज दिपता है
दिपता है
दिपता

Anonymous said...

दिपावली की शुभकामनाओं के साथ साथ जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई

अनुराग श्रीवास्तव said...

Oh my God! आज तो आपका "Happy Birthday" है - so sweet ना, आपको "Happy Bithday" पर "Happy Birthday" and "Many Happy Birthday returns of the Happy Birthday"

God तुम्हें खुश रखे, Long life दे, rich बनाए, हमारी तरह तुम्हारे पास भी 2 cars हों, बड़ा सा बंगला हो…

By the way, आज शाम हम Free हैं, we'll come over for drinks and dinner and make this day memorable! You see हम केवल scotch ही drink करते हैं, and in case you don't have sufficient cutlery & crockery - I'd give it to you for a day!

Happy Birthday हाँ - खुश रे - खुश रे!


=>सर्वाधिकार सुरक्षित - ऊपर लिखे गये तरीके से मुबारकबाद देने के लिये कृपया हमारे पड़ोस में रह रही 'दिल्ली रिटर्न कपूर आंटी' की सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

Anonymous said...

जन्मदिन मुबारक प्रत्यक्षा जी।
आपसे बहुत कुछ पड़ने की उम्मीद है, सालों साल लिखते रहें।

Anonymous said...

जन्मदिन मुबारक प्रत्यक्षा जी।
आपसे बहुत कुछ पढ़ने की उम्मीद है, सालों साल लिखते रहें।

गिरिराज जोशी said...

करें स्वीकार
हमारी भी बधाई
प्रत्यक्षा दीदी

जन्मदिन मुबारक हो!!!

Pratyaksha said...

आप सबों का हार्दिक आभार !