हम जब भी कहीं बाहर गये या फ़िर घर में ही कोई उत्सव हुआ , फ़ोटो खींचना उस अवसर का एक ज़रूरी हिस्सा हुआ करता था । हमारे पास एक कैमेरा तो था , बहुत अच्छा पर वही पुराने ज़माने वाला , मतलब कलर रॉल खरीदो फ़िर फ़ोटो साफ़ कराओ । कई बार तो फ़ोटो खीचने के बाद महीनो रील साफ़ होने के लिये पड़ा रहता । फ़िर जब फ़ोटो स्टूडियो में डेवलप होने को दिया जाता तो अचानक से बड़ी बेकरारी हो जाती देखने की कि कैसे फ़ोटो आते हैं । फ़ोटो आता , कुछ दिन बार बार देखा जाता , खासकर उन फ़ोटोज़ को जिसमें हमारी शक्लें ठीकठाक नज़र आती ।फ़िर उनको सँभाल कर रख दिया जाता और हम भूल जाते उनके बारे में । बाद में कभी याद आने पर खोजा जाता और मर्फ़ी के शाश्वत नियम को एक बार फ़िर सही साबित करते हुये बाकी सब फ़ोटो मिल जाते उन खास फ़ोटोज़ के सिवा । धीरे धीरे हमारे पास बक्से भर फ़ोटोज़ जमा हो गये , सगाई , शादी से लेकर बच्चों के पैदा होने के बाद से लेकर हर छोटे बड़े पल का कोडक साक्षी । उन्हें सँभालना क्रमश: मुश्किल हुआ जा रहा था कि इसी बीच माँ ने एक पुलिंदा फ़ोटोज़ हमारे बचपन की हमें भेज दिया । इस तरह हमारी मुसीबत का इजाफ़ा हुआ चला जा रहा था ।
इधर हमने नोटिस किया कि अब हर किसी के पास डिजिटल कैमरा है । आसपास , बँधु पड़ोसी , भाई बहन , नाते रिश्तेदार , हर कोई डिजी कैमरा से लैस घूम रहा है । इन्स्टैंट फ़ोटो और हम अब भी उसी पुराने ज़माने में रिप वैन विंकल हुये घूम रहे हैं ।हमारे ऊपर सीवीयर
इन्फ़ीरीयोरिटी कॉम्प्ले़क्स का भूत सवार हो गया । हमने तय कर लिया है कि अब हम चोपड़ा , खोसला , मिश्राजी , राय जी , वगैरह वगैरह से पीछे क्यों रहें । हम भी खरीदेंगे एक डिजिटल कैमरा ।
तो यहीं से असली कहानी शुरु होती है जिसके लिये इतनी भूमिक बाँधी गई । तो भाईयों आपकी मदद की ज़रूरत है । बतायें कि एक बढिया (ऐडिक्वेट ?)डिजिटल कैमरा खरीदने के लिये क्या ध्यान में रखना ज़रूरी है । इन्टरनेट पर कैमरा पढ पढ कर टोटल कन्फ़्यूज़न का आलम है । कौन सा ब्रांड लिया जाय ? क्या फ़ीचर्स ध्यान में रखना चाहिये ? हमारी ज़रूरत सिर्फ़ घरेलू फ़ोटोज़ खींचनी है , हाँ ओप्टिकल ज़ूम शायद लेनी चाहिये । प्राईस रेंज , दस से पंद्रह (?)या फ़िर बीस । ये भी पता नहीं । अब समझ गये न कितने कन्फ़्यूज़्ड हैं हम ।
फताड़ू के नबारुण
1 week ago
11 comments:
कोडाक कम्पनी का लेने से टाले. हमने दो बार इसी कम्पनी का खरीदा और असंतुष्टी ही हुई. सोनी का रिजल्ट अच्छा पाया हैं और मिनोल्टा का भी.
aap ki juroorat ko koyi bhi 10-12 hazar ka camera poora kar sakta hai.
20000 tak ke camre mein invest karne ka phaida tabhi hai jab aap photography mein khasi dilchaspi rakhti hon.
Camera ke do khas specs hoti hain optical zoom aur mega pixel density.
Optical zoom nischay hi kisi bhi purpose ke liye phaidemand tool hai. layman ki tarah baat karein to 3x zoom ka matlab hua koyi bhi cheez lens ki badaulat aap ek tihai paas le aayein. ghoomne mein scenic beauty capture karne mein iski khasi juroor padti hai. Generally 3 x optical zoon standard hai par aajkal kuch camre 15000 ki range mein 4x se 5x zoom tak offer karne lage hain.
Mega pixel ek tarah se pixel density ko reflect karta hai yani jitna jyada mega pixel hoga aap utne hi bade size mein photograh nikalne par bhi color prints lete samay koyi distortion feel nahin hoga. Ye feature koyi jyada maine nahin rakhta aur entry level 5 mexa pixel camera is more than sufficient hai aapke purpose ke liye.
phir bati hai ulra slim camera jise aap pocket mein carry kar sakti hain) aur normal size camera ki. slim camera idhar udhar le jaane mein behad handy hai par iski li based battery jyada costly hai aur use charge karne ke liye power connection juroori hai. Pencil size rechargable battery wale camere jyada thick honge par usmein phayda ye hai ki agar kahin sudoor ilaaqe mein battery ne jawab diya to aap kisi bhi dukaan se DURACELL type battery bhi use kar ke kaam chala sakte hain.
Experts ke opinion lein to picture quality ke hisaab se canon aur nikon achchi mani jati hain aur phir SONY ka no. aata hai. Canon ke camre mein kaphi manual controls hote hain jo photagraphy mein ruchi rakhne walon ko experimentation karne mein madad karte hain lekin wo first time users ke liye kuch khas upyogi nahin. Price point or features wise SONY is also a good choice. Mere pass SONY ka purana wala W5 hai aur SIKKIM mein lee gayi meri tasweeron se aap us ki quality judge kar sakti hain.
All in all my advice will be go for a
non slim camera with high battery life
Max optical zoom (3x and above) which fits into ur budget
5 mega Pixel with steel body
and if u get a bargain for free memory stick along with camera go for it.
डिजिटल फ़ोटोग्राफ़ी पर मेरी प्रविष्टि पढ़ें. अगर आप प्रोफ़ेशनल स्तर के छायाचित्र खींचना चाहते हैं तो कोई भी एसएलआर कैमरा खरीदें.
आरंभिक रेंज का सर्वोत्तम है - निकॉन डी 70
I would be recommending..
SONY DSC-W70
हम तो यही कहेंगे कि आप पैसे लेकर जाओ बाजार और जो पहली-दूसरी नजर में समझ् में आ जाये उसे तौला लीजिये.हमने अपनी कार,कम्प्यूटर,लैपटाप और कैमरा सब् अइसे ही खरीदे और् आज तक अफसोस रहित हैं.
digital camera is a must! :-) i think the best $300 i have ever spent. can't recommend anything though since technology is changing so fast. one we bought 3 year ago for #300 costs $150 now! But, we are happy since we have already gotten worth for our money with thousands of photos.
bottomline is, just buy one and don't regret later. because if you will...you will.
आरंभिक दौर मे सोनी का सरल एवं अच्छा कैमरा है.
इतनी सारी पढ़ीं टिप्पणी, इतने सारे पढ़ें सजेशन
दूर हुआ ? या और बढ़ा है ये भी बतलायें कन्फ़्यूजन
सोनी, कैनन और मिनोल्टा,फ़ूजी,पैन्टेक्स या एचपी
तीन दशमलव दो से लेकर पिक्सेल भी हैं बारह मिलियन
प्रत्यक्षा जी ,
इस पीडा से मै भी गुजर चुका हूं ,,,,एक सलाह.... यदि भारी भरकम, कॅमरा चाहिये तो निकोन डी ७०--जो की एक एस. एल. र. या ज्यादा प्रोफ़ेषनल लोगों के लिये है...यदि छोटा पोइन्ट एन शूट कैमरा चाहिये तो कैनॅन की एस. डी. सीरीज से एस. डी. ७०० आइ. एस. चुने... इस में इमेज स्टेबेलाइजेशन भी है.
नीचे इसके पूर्ण विवरण का लिन्क भी है।
http://www.dpreview.com/reviews/canonsd700is/
शुक्रिया आप सब के सुझावों का । मनीष , आपने बडे अच्छे तरीके से बताया ।
राकेश जी , आपने सही पकडा कंफ्यूजन बढा भी :-(
लेकिन सब के सुखाव को मद्देनज़र रख कर आखिर में यही लगा कि कैनन या सोनी ( देखने में ज्यादा सुंदर है )में से एक ले लेना है| निकोन देख नहीं पाये ।
ये सप्ताहांत तो निकल गया ( हमारा हर काम शनिवार/ रविवार को होता है । अगली पोस्ट इंशा अल्लाह नये कैमरे के फोटो के साथ होगी ।
Post a Comment