मुद्दतों बाद कुछ ऐसा
सा हुआ
रात भर धमनियों में
टपकता रहा
वही तन्हा चाँद
खिडकियों के सलाखों से
कभी झुक कर झाँके
धीरे से पलकों को
कभी छू कर के भागे
आखिर में इस खेल से
थक कर के
फैले हुए बिस्तर पे
सिमट कर के
रात भर पहलू मे
मेरे सोता रहा
वही तन्हा चाँद
गई रात तक
खेली गई जो
आँखमिचौली
उनींदे आँखों की
मदहोश खुमारी
हँस कर कह देती
वो मासूम कहानी
वो नटखट ,नादान
नन्हा सा वो खेल
दिनभर मुझे याद
आता रहा
वही तन्हा चाँद
फताड़ू के नबारुण
2 weeks ago
8 comments:
कविता और कविता लिखने की गति वाकई काबिले तारीफ है। लेकिन कुछ बातें समझ में नहीं आईं:-
1.मुद्दतों बाद कुछ ऐसा
सा हुआ
ये कुछ ऐसा सा कैसे होता है?
2.रात भर पहलू मे
मेरे सोता रहा
वही तन्हा चाँद
पहलू का चांद तन्हा कैसे हो गया?
पहलू......तन्हा....????
हाँ भई,
इन दोनो सवालो का जवाब दिया जाना बहुत जरुरी है। नही तो फ़ुरसतिया जी की आत्मा तड़पती रहेगी।
हम भी इन्तज़ार कर रहे है जवाब का?
रचनात्मक स्वतंत्रता के नाम पर तथा तमाम दूसरे दबावों के चलते पहली टिप्पणी वापस ली जाती है।
दूसरी अपने आप वापस हो गई है कि नहीं जीतेन्दर बाबू!
Dekha pratyaksha tumne ye shabdo ka khel,
Koi hua hai paas aur koi hua hai phel
पहलू का चांद तन्हा यूं हो सकता है
- ये 'सन्नाटे की गूंज' जैसा झन्नाटेदार प्रयोग है
- जब मैं और चांद में अद्वैतवाद जैसा संबंध हो, यानी 'मैं' मतलब चांद
'ऐसा सा' में अप्रत्यक्ष तरीके से अप्रत्यक्षता का प्रयोग हुआ लगता है
आप जैसे कद्रदानों की तो भीड़ में भी तनहा महसूस किया जा सकता है, तो पहलू में तनहा होने में क्या कठिनाई है?
मुझे यह कविता बहुत अच्छी लगी. ब्रांदो, हमारा कुत्ता भी आप के चांद जैसा है, छेड़ता है, चाटता है और फिर थक कर पहलू में बैठ जाता है.
सुनील
सबसे पहले तो, जीतेंद्र जी..नोट किया जाय फुरसतिया जी को धमका कर टिप्पणी वापस कराई जा सकती है, आगे भी काम आयेगा.
दूसरी बात, इंद्र जी ने सही कहा, सन्नाटे के शोर के बारे में क्या ख्याल है? वैसे भीड में भी तन्हा और अकेले में भी मुक्कमल, ऐसा भी होता है.
सुनील जी, शुक्रिया आपको कविता पसंद आई, हाँ, कुत्ते और चाँद ,इसपर भी कुछ लिखा जा सकता है (मुझे लाईका की याद आई)
थर्ड आई (?) चलिये कम से कम आप तो हमारे साथ हैं.
और सबसे अंत में ,भाईयों कविता के कोमल भाव को समझा जाये, शब्दों पर न जायें
प्रत्यक्षा
मुझे कॉलेज के ज़माने में हमारे एक सीनीयर की गाई कव्वाली से एक अश्आर याद आया, शायद सुना होः
ज़िदगी की राहों में रंजोग़म के मेले हैं,
भीड़ है कयामत की, और हम अकेले हैं।
Post a Comment