3/28/2008

पर कहोगे कभी नहीं प्यार ?

कितनी बार कहोगे
लेकिन प्यार नहीं कहोगे
कहोगे
दुनिया जहान की बातें
इसकी बातें उसकी बातें
वो जो गौरैया थी
जो उड़ जाती थी
जो मेमना था
जो बच्चा था
कहीं हर्ज़ेगोविना बॉस्निया में
या
गाज़ा में , अनाथ अकेला
गिरजे पर हुये हमले
और मेधा पाटकर के धरने
कहोगे
फिर बुश और इराक
सद्दाम की मौत
और
पेंटागन की साजिश
नौ ग्यारह
कैसे गिरा था
ट्विन टॉवर
तब शायद खा रहे थे
रात का खाना
लिया था पहला कौर
रोटी का शोरबे के साथ
बगल में फेन उगलता
बीयर का मग
कैसे रह गया था
अधूरा
और फेंका था अगली सुबह
काँता बाई ने
ज़रा नाक सिकोड़ते हुये
तुम्हारे अफसोस के साथ

कहोगे
कि शेयर मार्केट के उछाल के इंतज़ार में
रोक रखा है तुमने
खरीदना किसी अपमार्केट सबर्बिया में
पॉश एक फ्लैट
कि कितने लाख
तुमने खोये पिछली गिरावट में
पर
परवाह नहीं
कर लोगे भरपाई
किधर और से
पढ़ लोगे
इकॉनिमिक टाईम्स और मनी मार्केट
नब्ज़ है तुम्हारी सेंसेक्स पर
सिर्फ यही नहीं
फुरसत में
पढ़ोगे रेनर मारिया रिल्के को
सुन लोगे मधुरानी को
पुरानी बदरंग अल्बम से चुनकर
देख लोगे उदास कर देने वाली तस्वीरें
धूप में भी सर्द सिहर लोगे
और परे हटा दोगे
फ्लावरी ऑरेंज पीको
कहोगे
एक अलस दोपहरी में
नींद की बातें
नमक में डुबाकर हरी मिर्च का स्वाद
देर रात तक थियेटर का रंग
कि हम सब कठपुतली है रंगमँच के
फिर उस नाटकीय डायलॉग पर
ठठाकर हँस पड़ोगे
फिर संजीदा
कहोगे
कि अब हमें लाना चाहिये
एक बदलाव
कहोगे
कि चलो अब किसी दूसरी तरह से
जिया जाय
किसी और तरीके से
रहा जाय
फिर उबासी लेकर औंधे पड़े
कहोगे
कल से ?
अच्छा ?
पर कहोगे कभी नहीं प्यार ?

11 comments:

डॉ .अनुराग said...

एक अलस दोपहरी में
नींद की बातें
नमक में डुबाकर हरी मिर्च का स्वाद
देर रात तक थियेटर का रंग
कि हम सब कठपुतली है रंगमँच के
फिर उस नाटकीय डायलॉग पर
ठठाकर हँस पड़ोगे
फिर संजीदा
कहोगे


बिंदास .......अच्छा लगा .आपका ये अंदाज .........ऐसी की एक नज्म कभी अमृता प्रीतम ने भी लिखी थी ...कभी फुरसत मी पढिएगा .....उसका अंदाज जुदा है पर आपसे मिलते है.....ओर गध पर आपकी पकड़ ...माशा अल्लाह कमाल की है.

Unknown said...

aap ne bahut hi sundar rachna bnayi hai.badahi aap ko.

अनूप भार्गव said...

बाप रे ! कितनी बाते है जिनसे ’रिलेट’ किया जा सकता है , ’डेन्ज़रस ज़ोन’ ...

सुजाता said...

पढा । कुछ कहते नही बन रहा ।

Anonymous said...

जब जब भी तुम से कुछ कहा
या कहना चाहा , लगा हैं मुझे
की शायद तुमको
चाह ही नहीं हैं मेरी चाह की
सब बात समझोगी
पर प्यार ही नहीं समझोगी
जब इतना सब कहने पर भी
तुमने नहीं सुनी आहट मेरे प्यार की
तों क्या बिसात हैं मेरे शब्दों की
जो सुना सके खनक तुमको
मेरे प्यार की

अनूप शुक्ल said...

ये पोस्ट पढ़ते कह भी देते शायद!

राकेश खंडेलवाल said...

हां. सोचने की बात है.
उलझाव के व्यूहों में घिर कर..
कब कही जाती है
सीधी बात
और फिर
बन जाती है
एक सीधी लकीर
टेढ़ी पगडंडी
जिस पर
उभर आती है
भूलभुलैय्या.

Anonymous said...

बहुत गहरी पकड है आपकी,हालात पर,शब्दों पर और रिश्तों पर.क्या खूब लिखा है? Very contemporary writing.

Nandini said...

very good good hai jee.

Nandini said...

इस कविता को भी अपनी दर्द से भरी आवाज में सुनाओ न प्रत्‍यक्षा जी
कोई भी कविता पोस्‍ट करो तो उसको अपनी अवाज में भी रिकार्ड कर सुनाया करो, आपकी अवाज अच्‍छी लगती है

नंदिनी दुबे

L.Goswami said...

kbhi kbhi khte nhi bnta pyar
sirf shandhya ki trh dhire dhire jkdta jata hai.dikhta nhi ki hm dub rhen hain pr ruh tk utrta jata hai



Lovely
lovelykumari.wordpress.com