हरा सब ... सब ... सब ... बीड़ी की लौ ... रात अँधियारी ... पूनम की रात ... बोलता सियार ... अझल देहात ... ट्रेकर पर लाउडस्पीकर ... नगपुरिया गीत .... वोट दो ... वोट दो ... निर्मला मुंडा को ... वोट दो वोट दो ... चर्च का क्रॉस ... गॉस्नर कॉलेज .. चोगे में फादर ... खुली जीप ... अमरीकी डॉलर ... ऑवर लेडी फातिमा ... निर्मल हृदय .. सचमुच !
जंगल ... जंगल ... चीत्कार ... हाहाकार ..बन्द पिंजड़े में ... कैद ... कौन ... पानी में मछली ... जंगल में शेर ... शेर शेर बब्बर शेर... फिर जलता अलाव ... भुनता है मुर्गा ... नारंगी बोतल में ... देसी ठर्रा ... हड़िया में हड़िया ... झूम झूम नाच ... लाल पाड़ साड़ी ... छापे की साड़ी ... टेरलीन का बुशर्ट ... प्लास्टिक की चट्टी ... सोनमनी सोनमनी ... ओ सोनमनी ... चल मिल के गायें ... गोदना रचायें ... किधर गया घोटुल ... इन्द ... मेला ... ओझा गुनी .. पीसे पत्ते और जड़ी बूटी ... कादो सटे पैर की बिवाई ... फक्क फक्क फतिंगा ... छाती पर चक्कर ... घूमा माथा ... मंदिर पर काहे गाये ... जय माता दी ... छाती फटी ...दुनिया हटी ... सूरज देवता ... ओ देवता ... तू भी गया ... बिसार दिया सब ... बुझ गया ... आखिर ... अंतिम धुँआ
अंत में ... अंत में .. सिर्फ पैर नीचे ... चुरमुर सूखी झरी पत्ती ... सिर्फ सूखी झरी ... सन्नाटे ... दोपहर में ... बंसी की ऊपर नीचे होती लड़ी ... जोहार ... जोहार
|
लाल जोहार
ReplyDeleteये कोलाज तो बड़ा दिलचस्प है..
ReplyDeletesadaa saa...adhbhutt..
ReplyDeleteबड़िया
ReplyDeleteहम्म!! उलट पलट-शब्द ही शब्द-एक मंथन!!!
ReplyDeleteबड़ी अच्छी पकड़ है आपकी झारखंडी संस्कृति की !
ReplyDeleteइ त हमरेन कर छोटनागपुर हेके...
ReplyDeleteमस्त
ReplyDeleteभई......कम झारखंडी नहीं हैं.......ब््लॉगिंग की दुनिया में....जय येसू...:)
ReplyDeleteवैसे बस महुअा, करमा अौर सखुअा के फूल रह गये...नहीं पलाश, मांदर अौर भगत का मंतर....रहने दें...चित््र अच््छा है....अब तो जिंदगी ने ये हालत कर दी है कि विश््वास नहीं होता कि यह रंग उसी मिट््टी का है... जिस पर घुटने छिले थे अौर हाथ टूटा था....किसी दिन...शायद किसी दिन...:(
सचमुच हमेशा की तरह जुदा अंदाज........
ReplyDeleteविश्वास है कि इन्ही शब्दों को अगर डिब्बे में डाल कर हिलाया जाये और जिस क्रम में आयें उसी में रखा जाये तो इतना मज़ा नहीं आयेगा ।
ReplyDeleteशब्दों को सलीके से सजाने का भी तरीका होता है । :-)