इस बेहद कठिन समय में , जब लगता है वक्त रुक गया है , तब , ऐसे में ... आपका .. सबका साथ , स्नेह ,संबल ... सहारा देता रहा है । ये विश्वास है कि उनको कहीं न कहीं .. कैसे भी ..इस बात का एहसास रहा होगा ..
आप सबों का आभार ... तकलीफ में मेरे साथी बने रहने का ..
ईश्वर आपको संबल ओर हिम्मत दे ....श्र्दान्जली उन्हें...
ReplyDeleteआप इस अपूरणीय क्षति से और मजबूत होकर निकलें यही कामना है.
ReplyDeleteइन हालात से गुजरा हूं तो शायद समझ सकता हूं!
ReplyDeleteऐसे वक्त में अपने साथ ही खड़ा पाएंगी।
श्रद्धांजलि उन्हें!
ये क्षण अत्यंत निर्मम होते है, एक सच्चाई से आँखें चुराना चाहते है, मगर वह अनावृत सामने खड़ी होती है. ईश्वर आपको व परिवार को शक्ति प्रदान करें. श्रद्धांजली.
ReplyDeleteबनो तुम वो जो वह तुमेह बनाना चाहते थे
ReplyDeleteकरो हर काम वो जो वह तुमसे करवाना चाहते थे
तभी जिंदा रख सकोगी उनको
वरना जल्दी याद बन जायेगी याद उनकी
समय मुश्किल अभी आया कहा हैं
साया जो सिर पर था अब नहीं हैं
सो तैयार करो मन को अपने
बनो तुम वो जो वह तुमेह बनाना चाहते थे
अंकल को सादर नमन
सभी के जीवन में आता है ऐसा समय। कम से कम इस बात में तो एक है इन्सान। समय ही सब घावों को भर देता है।
ReplyDeleteप्रत्यक्षाजी, ये जीवन का सचमुच बहुत कठिन समय है, पर हम सब आपके साथ हैं।
ReplyDeleteहम अपनों के बारे में कल्पना भी नहीं कर पाते कि वो हमे छोड़ भी सकते हैं...पर ये सच्चाई है कि हमें एक ना एक दिन जाना ही है...इस दु:ख की घड़ी में हम आपके साथ हैं...उन्हें हमारी श्रदधांजलि
ReplyDeleteहमारी संवेदनाएं आपके साथ हैं। ईश्वर आपको एवं आपके परिवार को संबल प्रदान करे।
ReplyDeleteप्रत्यक्षा जी भगवान आपको और आपके परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
ReplyDeleteहमेशा की तरह इस दुखद घड़ी में भी हम आपके साथ है. पिता जी को श्रद्धांजली.
ReplyDeleteप्रत्यक्षा,
ReplyDeleteआपके पापा की यादेँ
अब हमेशा,
आपको सँबल देतीँ रहेँगीँ.
मेरे परिवार की श्रध्धाँजलि भेज रही हूँ और तुम्हेँ ढेर सारा स्नेह,
- लावण्या
ALL THINGS SHALL PASS
ReplyDelete-RIGVEDA
ये जीवन है थोडी खुशिया थोडे गम है,
ReplyDeleteयही है यही है रंग रूप, ये जीवन है
आपके प्रति हमारा स्नेह व हमारा साथ सदा बना रहेगा।
ReplyDeleteघुघूती बासूती
उन का आशीर्वाद सदैव आप के साथ है. उन्हें श्रद्धांजलि. ये मुश्किल वक़्त भी गुज़र जायेगा ..... वक़्त के साथ.
ReplyDeletelife must go on ...
ReplyDeleteहम भी पिता को खो चुके हैं और कह सकते हैं कि आँखें बन्द कीजिए तो आपको वे मुस्कुराते हुए आपके आसपास ही दिखाई दे जाएँगें. ईश्वर आपको शक्ति दे.
ReplyDelete